Life Lessons Kahaniyan- समस्या से निपटो
Life Lessons Kahaniyan- समस्या से निपटो
समाज मे बहुत सारी Life Lessons Kahaniyan प्रचलित है जो हमारा मनोरंजन करने के साथ साथ जीवन से जुड़ी शिक्षा भी प्रदान करती है I उन्ही मे से एक कहानी ये भी है I
एक बारह साल का लड़का हर रोज अपने पिताजी के साथ सैर पर जाता था I एक दिन उस लड़के ने अपने पिताजी से कहा, चलो पापा आज हम रेस लगाते है I जो भी पहले सामने वाले मंदिर को छू लेगा वो रेस जीत जायेगा I
पिताजी तैयार हो जाते है I मंदिर की दूरी काफी थी I दोनों ने धीरे धीरे दौड़ना शुरू कर दिया I कुछ दूर दौड़ने के बाद पिताजी अचानक रुक जाते है I अपने पिताजी को ऐसे अचानक रुकते हुए देख वो लड़का उनसे पूछता है कि, “क्या हुआ पापा ?” , आप ऐसे अचानक रुक क्यों गए ?
पिताजी ने कहा , कुछ नहीं बेटा मेरे जूते मे कुछ कंकड़ आ गए है, मैं उन्हें निकालने के लिये रुका हूँ I लड़के ने कहा , ” पापा कंकड़ तो मेरे जूते मे भी है, लेकिन मैं उन्हें नहीं निकालूँगा, क्योकि अगर मैं रुक गया तो मैं रेस हार जाऊंगा, इतना बोलते हुए वो तेजी से दौड़ने लगा I
पिताजी जब कंकड़ निकाल कर आगे बढ़े तब तक वो लड़का बहुत आगे बढ़ चुका था I अब उस लड़के को पाँव मे दर्द हो रहा था और उसी वजह से उसकी गति भी अब कम होती जा रही थी I धीरे धीरे पिताजी उसके करीब आने लगे थे I
अपने बेटे के पैरो मे तकलीफ देखकर पिताजी ने उसे कहा, बेटा तुम पहले अपने जूतों मे से कंकड़ निकाल दो I बेटे ने कहा पापा मेरे पास इसके लिये अभी टाइम नहीं है I लड़का इतना बोलकर दौड़ता रहा I
कुछ ही देर मे पिताजी उससे आगे निकल गए I कंकड़ो के चुभने की वजह से उसके पैरों मे ज्यादा तकलीफ हो रही थी और अब उससे चला नहीं जा रहा था, वो बोला पापा अब मैं और नहीं दौड़ सकता I
पिताजी जल्दी से दौड़कर वापस अपने बेटे के पास आते है और उसके जूते खोल कर देखने लगते है I उन्होंने देखा की बेटे के पाँव से खून निकल रहा है I वो उसे घर ले आते है और मरहम पट्टी करते है I
जब बेटे का दर्द कुछ कम होता है तब पिताजी उसे समझाते है , बेटा मैंने आपसे कहा था की पहले अपने कंकड़ो को निकाल लो फिर दौड़ो I बेटे ने कहा , ” पापा मैंने सोचा की अगर मैं रुक जाऊंगा तो मैं रेस हार जाऊंगा I”
इसे भी पढ़े >> सच्ची खुशी का रहस्य
पिताजी ने बेटे से कहा की बेटा अगर हमारी जिन्दगी मे कोई समस्या आती है तो हमें उसे यह कहकर नहीं टालना चाहिए की मेरे पास टाइम नहीं है I हम अगर समस्या को नजर अंदाज करते है तो वो धीरे धीरे और बड़ी बन जाती है और अंत मे हमें जितना नुकसान पंहुचा सकती थी उससे कही गुना ज्यादा नुकसान पंहुचा देती है I तुम्हे कंकड़ निकालने मे ज्यादा से ज्यादा एक मिनट का समय लगता पर अब तुम्हे एक हफ्ते तक दर्द सहना होगा I
हमारी लाइफ ऐसे कई सरे कंकड़ो से भरी हुयी होती है I कभी रिश्तो मे कड़वाहट आ जाती है तो कभी फाइनेंस को लेकर हम परेशान हो जाते है , कभी हमें अपने साथ काम करने वाले कलीग्स से परेशानी होती है I
यह Life Lessons Kahaniyan हमें सिखाती है कि अगर हम समस्या का समाधान नहीं करते है तो वो बहुत बड़ी समस्या बन जाती है और कई बार इतनी बड़ी बन जाती है की उसका समाधान निकालना हमारी क्षमता के बाहर हो जाता है I हमें बैठे रहने की जगह पर समस्या से निपटना चाहिए I हमें समस्या का हल तभी निकालना लेना चाहिये जब वो छोटी होती है , क्योकि देर करने पर वो समस्या उन कंकड़ो की तरह हमारा खून बहा सकती है I